
राजस्थान के लिए आने वाले दो दिन ठीक नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,
जयपुर. प्रदेश में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया. एक बार फिर से मौसम शुष्क बना हुआ है.
शनिवार और रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 3 अप्रैल से एक बार फिर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी. मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 5 अप्रैल से फिर से मौसम शुष्क रहेगा.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो चुका है. शनिवार को अधिकांश भागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की प्रबल संभावना है.
20से 3 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अचानक तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. 5 अप्रैल से प्रदेश में मौसम फिर से शुष्क रहने की संभावना है.
अप्रैल के पहले सप्ताह में फिर बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक 1-2 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 3 अप्रैल को सक्रिय होने की संभावना है. 3 अप्रैल से की जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक बार फिर मेघ गर्जन, तेज हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना है.
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग का कहना है कि एक और नये पश्चिमी विक्षोभ के तीन अप्रैल को सक्रिय होने का अनुमान है जिससे राज्य के बीकानेर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र में एक बार फिर मेघगर्जनए तेज हवाएं व हल्की बारिश हो सकती है।
जयपुर, दौसा झुंझुनू, चूरू,सीकर जैसलमेर,बाडमेर, बूंदी, कोटा, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली में कहीं-कहीं मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश या बूँदाबाँदी / अचानक तेज हवाएं दिनांक : 02/04/2023 उद्गम समय:07:15 IST (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)