पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कोट बांध में लगाई छलांग
उदयपुरवाटी : शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने जिले के कोट बांध में छलांग लगाकर नहाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे। गुढ़ा के इस कदम से मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों में उत्सुकता देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार जब बांध पर नहाने पहुंचे गुढ़ा छलांग लगा रहे थे, उस समय उदयपुरवाटी पुलिसकर्मी और स्थानीय तैराक रतन गुर्जर भी मौके पर मौजूद थे।
कोट बांध में चादर चलने के बाद हर बार नहाते हैं पूर्व मंत्री