RAS Main Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे. जानकारी के अनुसार आयोग ने पिछले साल 20 अक्टूबर को ही 27-28 जनवरी को मेंस परीक्षा कराना तय किया था.
हालांकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आरएएस मेंस परीक्षा ( RAS mains) 2023 की तारीख बदल सकती है. क्योंकि खुद राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena ) ने भी RAS Main Exam 2023 की तारीख को बढ़ाने पर सहमति जताई थी और 1 जनवरी को कहा था कि इसके बारे में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) से बात हुई है. उन्होंने भी तारीख बढ़ाने की मांग की है
सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट की पहली बैठक में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की मुख्य परीक्षा की डेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
RAS की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का लिया निर्णय, RAS मुख्य परीक्षा परीक्षा तिथि आगे बढ़ेगी, भजनलाल कैबिनेट ने लगाई मुहर,अब जून या जुलाई में हो सकती है RAS मुख्य परीक्षा

अब RPSC जारी करेगी परीक्षा की नई तिथि
आरएएस परीक्षा 2023 से जुड़ी जानकारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना 1 जुलाई को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई तक चली थी। आयोग ने बीते 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया था। इसमे राज्य के सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद है। कुल 972 पद है। आयोग ने प्री परीक्षा का परीणाम अक्टूबर में जारी कर दिया था। इसमे 19 हजार 348 अभ्यर्थियों तो मेंस परीक्षा के लिए पात्र माना गया था।