20 से 26 सितंबर तक आवास से परीक्षा केंद्र, 26 से 30 सितंबर तक परीक्षा केंद्र से घर तक लौट सकेंगे निःशुल्क, पहले एकदिन के लिए किया गया था निःशुल्क यात्रा का प्रावधान, कोरोना के मध्यनजर परिवहन विभाग ने दी विशेष स्वीकृति
रीट परीक्षा-2021 में शामिल हाेने वाले परीक्षार्थियाें काे लेकर परिवहन विभाग और राेडवेज शनिवार काे पूरे दिन याेजना बनाने में जुटा रहा। जिले से परीक्षा देने के लिए जिले के 29728 परीक्षार्थियाें काे अन्य जिलाें में जाना पड़ेगा। जिसकाे लेकर परिवहन विभाग और राेडवेज 307 बसाें की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. मक्खनलाल जांगिड़ ने बताया कि इसमें राेडवेज की 99 और 209 बसें परिवहन विभाग जुटा रहा है। जाे परीक्षार्थियाें के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
ऐनवक्त पर यात्रा करने से बचें, 25 से सामान्य यात्री सफर नहीं करें
●राेडवेज की बसाें की सुविधाएं 20 सितंबर से 30 सितंबर तक मिलेगी। जिनमें परीक्षार्थी यात्रा आरक्षण के जरिए निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।
●जिले के परीक्षार्थियाें काे दुविधा से बचने के लिए ऐनवक्त पर यात्रा से बचना चाहिए। एक दिन पहले यात्रा की सुविधा ले सकते हैं।
●रीट परीक्षा काे देखते हुए परिवहन विभाग ने सामान्य यात्रियाें से 25 सितंबर से 27 सितंबर तक यात्रा कार्यक्रम स्थगित रखने की सलाह दी है।