ध्वजारोहण के साथ रोवर मूट रेंजर मीट सम्पन्न
फिर मिलेगें के साथ शिविर सम्पन्न
रोवर में बीकानेर एवं रेंजर में सीकर रहे प्रथम
झुंझुनूं:- 30 दिसम्बर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय 62 वां रोवर मूट व 48 वीं रेंजर मीट का समापन समारोह जिला कलक्टर श्री उमरदीन खान के मुख्य आतिथ्य ,अतिरिक्त जिला कलक्टर जे.पी गौड़ के विशिष्ट आतिथ्य एवं स्काउट गाइड के राज्य उपप्रधान श्री आत्माराम टीबड़ेवाल की अध्यक्षता एवं राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण तथा सहा.राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी एवं मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला की मौजूदगी में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
सी.ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रोवर विभाग में बीकानेर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सीकर ने द्वितीय तथा भीलवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार रेंजर विभाग में सीकर जिले ने प्रथम स्थान तथा झुंझुनूं व बीकानेर ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा चितौड़गढ़ की रेंजर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को जिला कलक्टर उमरदीन खान एवं राज्य उपाध्यक्ष आत्माराम टीबड़ेवाल ने राज्य मुख्य आयुक्त एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेता जिले के रोवर्स रेंजर खुशी के पलों के साथ झूमते नाचते रहे।
सी.ओ.गाइड सुभिता कुमारी महला ने बताया कि समापन समारोह में प्रत्येक जिले के संभागी महाविद्यालयों के रोवर मेट रेंजर मेट एवं लीडर्स को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी 600 रोवर्स रेंजर्स को राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि समापन समारोह में संचालक दल के सदस्यों एवं सर्विस रोवर रेंजर्स को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भव्य स्वागत एव अभिनन्दन किया गया। इस दौरान भामाशाह हरिसिंह गोदारा ,एम.डी टैण्ट हाऊस को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया।
इस दौरान आनन्द एण्ड पाटी ने शानदार एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन आल्हादित कर दिया।
फिर मिलेगे के साथ रवाना हुये रोवर रेंजर्स:- शिविर के 5 वें दिन ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद राजस्थान की युवा तरूणाई झुंझुनूं जिले की मीठी यादें संजाऐ फिर मिलेगें के साथ अपने -अपने गृह जिले रवाना हो गये। इस दौरान रोवर रेंजर्स की नम आखें बयां कर रही थी कि झुंझुनूं में उन्हे अपनत्व व प्यार मिला है। कुछ रेंजर्स एवं रोवर इतने भाव विभोर हो गये कि उनकी आँखों से अश्रुधारा बह रही थी यह अपनत्व का अहसास था।
पुरस्कार पाकर खिले चेहरें:- सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रत्येक रोवर रेंजर्स को राज्य स्तरीय रोव मूट रेंजर मीट सहभागिता एवं क्रॉस कंट्री ओवरनाईट एडवेंचर हाईक का प्रशस्ति पत्र तथा सभी ग्रुपो को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर युवा शक्ति के चेहरे खिले हुये थे।
इनका रहा सहयोग:- जिला प्रशासन के साथ-साथ भामाशाह आत्माराम टीबड़ेवाल, विश्वनाथ टीबड़ा, ताराचन्द अग्रवाल, चौथमल कुमावत, रामावतार कुमावत डीडराईटर यूनियन अध्यक्ष, द आनन्दीलाल पोद्धार ट्रस्ट,नवलगढ़, डॉ.छोटेलाल गुर्जर, सुमित्रा सैनी अध्यक्ष नगरपालिका चिड़ावा चैयरमेन ओमप्रकाश हजारीलाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान,चिड़ावा, चिरंजीलाल सैनी (निदेशक) ज्योति विद्यापीठ सी.सै.स्कूल बगड़, देवेन्द्र सिंह (सहा.निदेशक) पर्यटन विभाग, विप्लव न्यौला (उप निदेशक) महिला अधिकारिता विभाग, बजरंगलाल अग्रवाल भामाषाह, हरिसिंह जी गोदारा, अंजू सैनी (व्याख्याता), इण्डियन एयरमेन एकेडमी,झुंझुनूं, मनरूपसिंह माँठ, श्री जयसिंह माँठ महालक्ष्मी ज्वैलर्स गुढागौड़जी एवं चिड़ावा, स्व.श्री चौथमल जी पाटोदिया, अपेक्स स्काई लाईन हॉस्पिटल झुंझुनूं, शक्ति उद्योग बिसाऊ, श्री मनोहर सिंह घोड़ीवारा बालाजी ट्रस्ट घोड़ीवारा कलां, श्री सुमेर सिंह जिला आबकारी विभाग झुंझुनूं, अनिता खीचड़ (आयुक्त) नगरपरिषद झुंझुनूं आदि का सहयोग रहा जिससे षिविर व्यवस्थाऐं की जा सकी।
इन्होने दिया व्यवस्थाओं का अन्जाम:- रोवर मूट रेंजर मीट के सफल संचालन में सर्विस रोवर रेंजर के साथ-साथ राज्य मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त संचालक दल संतोष निर्वाण राज्य संगठन आयुक्त, मानमहेन्द्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त,महिपाल सिंह तंवर सी.ओ. स्काउट चूरू, बसंत कुमार लाटा सी.ओ.स्काउट सीकर, सुभिता कुमारी महला सी.ओ. गाइड झुंझुनूं , जसवंतसिंह राजपुरोहित सी.ओ.स्काउट बीकानेर, विजयलक्ष्मी सी.ओ.गाइड उदयपुर तथा जिला झुंझुनूं के हजारीलाल बुडानियां, बंषीलाल,रामदेव सिंह गढ़वाल, प्रहलाद राय जांगिड, नवीन कुमार ढाका, रामानन्द आजाद, रामसिंह कुल्हरी, ओमप्रकाष शर्मा, विकासचन्द्र, रामसिंह कुल्हरी, बाबूलाल गुर्जर,षिव कुमार, विकास गुर्जर, सौरव केड़िया,अमित कुमार, हेमराज, विक्रम सिंह झाझड़िया,दिनेष कुमार,अमरचन्द,अनिल के.सैनी, विक्की कुमार,सुनिता,अनिता कटेवा,सरोजलता का व्यवस्थाओं के बनाने में बहुत बड़ा सहयोग रहा।