घरड़ाना खुर्द में स्व. सुबेदार रीछपाल राव की 110 वीं जयंती पर विशाल मेला व किसान सम्मेलन का आयोजन

Jhunjhunu News घरड़ाना खुर्द में चौधरी हरपाल सिंह राव पूर्व प्रधान बुहाना के पिताजी स्वं सुबेदार रीछपाल राव की 110 वीं जयंती पर विशाल मेला व किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह मुख्यमंत्री सलाहकार अध्यक्षता श्रवण कुमार पूर्व विधायक सूरजगढ़ संचालन विजयपाल राव ने किया सिंघाना प्रधान सोनू राव पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह राव शीलापुरी सरपंच धर्मपाल सिंह सरपंच रामकिशन स्वामी जिला परिषद सदस्य राजकुमार ढाका तातीजा सरपंच सुभाष खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी करण सिंह राव राजेंद्र सरजीत राव संदीप राव जगपाल राव इस मौके पर हरियाणा की सुप्रसिद्ध संतराज नागर बलराम भाटी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया मेले में कुश्ती घुड़दौड़ ऊंटों की दौड़ का भी आयोजन हुआ इस मौके पर गांव का एक प्रति मंडल मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह जी को सहित कुलदीप राव के खेल स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा पूर्व विधायक श्रवण कुमार रायपुर घरड़ाना की 8 किलोमीटर सड़क को जल्दी बनवाने का घोषणा की मुख्यमंत्री सलाहकार ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरड़ाना खुर्द में कला संकाय विज्ञान खुलवाने की घोषणा की।