घरड़ाना खुर्द में स्व. सुबेदार रीछपाल राव की 110 वीं जयंती पर विशाल मेला व किसान सम्मेलन का आयोजन

Jhunjhunu News घरड़ाना खुर्द में चौधरी हरपाल सिंह राव पूर्व प्रधान बुहाना के पिताजी स्वं सुबेदार रीछपाल राव की 110 वीं जयंती पर विशाल मेला व किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह मुख्यमंत्री सलाहकार अध्यक्षता श्रवण कुमार पूर्व विधायक सूरजगढ़ संचालन विजयपाल राव ने किया सिंघाना प्रधान सोनू राव पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह राव शीलापुरी सरपंच धर्मपाल सिंह सरपंच रामकिशन स्वामी जिला परिषद सदस्य राजकुमार ढाका तातीजा सरपंच सुभाष खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी करण सिंह राव राजेंद्र सरजीत राव संदीप राव जगपाल राव इस मौके पर हरियाणा की सुप्रसिद्ध संतराज नागर बलराम भाटी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया मेले में कुश्ती घुड़दौड़ ऊंटों की दौड़ का भी आयोजन हुआ इस मौके पर गांव का एक प्रति मंडल मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह जी को सहित कुलदीप राव के खेल स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा पूर्व विधायक श्रवण कुमार रायपुर घरड़ाना की 8 किलोमीटर सड़क को जल्दी बनवाने का घोषणा की मुख्यमंत्री सलाहकार ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरड़ाना खुर्द में कला संकाय विज्ञान खुलवाने की घोषणा की।