
शेखावाटी यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के रिजल्ट में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ एसएफआई ने सौंपा कुलपति के नाम ज्ञापन

Jhunjhunu News दिनांक 25 फरवरी 2022 को छात्र संगठन एसएफआई ने मोरारका महाविद्यालय झुंझुनूं के पार्क में सभा कर मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और शेखावाटी यूनिवर्सिटी ( Shekhawati University) के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि 24 फरवरी को शाम को शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने प्रथम वर्ष का प्रोमोटेड रिजल्ट जारी किया।देखने में आ रहा है कि रिजल्ट में काफी ज्यादा गड़बड़ी हुई है जिन नियमित और स्वंयपाठी विद्यार्थियों ने 10वी और 12वी की अंकतालिका पोर्टल पर अपलोड करवा दी थी उनके भी रिजल्ट में फेल दिखा रहा है।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि कुछ ही दिनों में परीक्षा फॉर्म आने वाले हैं और रिजल्ट को देखते हुए छात्रों में असमंजस की स्थिति है।जब से नए परीक्षा नियंत्रक आए हैं तब से परीक्षाओं में भारी गड़बड़ हो रही है और अब परीक्षा परिणाम में भी इस प्रकार की धांधली चल रही है।
छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल ने कहा कि यदि जल्द ही परीक्षा परिणाम में संशोधन कर नया रिजल्ट नही जारी किया गया तो छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थी वर्ग को लामबद्ध कर बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान छात्रसंघ महासचिव इंतजार अली,कॉलेज कमेटी अध्यक्ष नवीन जांगिड़, अंकित धोनी,नवनीत मीणा,समीर,गर्वित शर्मा,आदित्य, विनय चौधरी,आकाश केड,मोहम्मद जैद,साहिल कुरैशी,मनीष शर्मा,पलक,बुलबुल,तनु,सरिता,रचना, सोनू,सिमरन,लक्ष्मी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
