छात्र संगठन एसएफआई ने स्नातक व स्नातकोत्तर के परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने को लेकर कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आज छात्र संगठन एसएफआई ने ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने प्रेस नोट जारी कर बताया की आज छात्र संगठन एसएफआई ने स्नातक और स्नातकोत्तर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बचाने के लिए कॉलेज प्राचार्य के मार्फत शेखावाटी विश्विद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला उपाध्यक्ष राजेश आलडिया ने बताया की जब से स्नातक और स्नातकोत्तर के परीक्षा फॉर्म भरे जाने शुरू हुए है तब से लेकर अभी तक एक भी दिन ठीक से विश्विद्यालय का पोर्टल सुचारू रूप से नहीं चला है कुछ कक्षाओं के फॉर्म का पोर्टल तो 2–3 दिन में ठीक से चला है।एक तो साइट नहीं चल रही है और अगर फॉर्म भरा जाता है तो परीक्षा शुल्क नहीं कटता है ऐसे में विद्यार्थी वर्ग करे तो क्या करे। तहसील उपाध्यक्ष नवीन जांगिड़ ने बताया की पोर्ट सुचारू रूप से नहीं चल पाने के कारण विद्यार्थी वर्ग को बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ा है हाल ही में बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी जो अभी भी पोर्टल नहीं चलने के कारण अपना परीक्षा फॉर्म भरवाने से वंचित रह गए है। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष आकाश नारनोलिया ने बताया की जो विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए है उनके हितों को ध्यान में रखते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा की तिथि को आगे और बढ़ाया जाए और पोर्टल को सुचारू रूप से शुरू किया जाए।इस दौरान जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर,छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल,छात्रसंघ महासचिव इंतजार,कॉलेज कमेटी सोशल मीडिया प्रभारी कपिल चोपड़ा,मोहित, शोयब आदि एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।