
पीजी संकाय में इतिहास विषय शुरू करवाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Jhunjhunu News 22 फरवरी 2022 को छात्र संगठन ने पीजी संकाय में इतिहास विषय शुरू करवाने हेतु मोरारका महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर नारे बाजी कर किया प्रदर्शन।
एसएफआई कॉलेज कमेटी अध्यक्ष नवीन जांगिड ने बताया कि जिला का सबसे बड़ा सरकारी महाविद्यालय होने के बावजूद भी पीजी संकाय में इतिहास विषय नहीं है जिसके कारण विद्यार्थी वर्ग को निजी महाविद्यालयों में दाखिला करवा भारी भरकम फीस देनी पड़ती है जो गरीब,मजदूर,किसान वर्ग के परिवार के लिए बहुत बड़ी रकम है।अतः छात्र संगठन एसएफआई यह मांग करता है कि आगामी बजट घोषणा पत्र में उपरोक्त बजट पास किया जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थी वर्ग को लामबद्ध कर उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगा। इस दौरान जिला महासचिव सचिन चोपड़ा, राज्य कमेटी सदस्य चुकी नायक, जिला संयुक्त सचिव पूजा नायक, प्रीति,राखी,बुलबुल,शशिकांता, मोनिका,वंदना, खुशी,पलक,मनीषा,निधि चाहर,नवनीत मीणा,अंकितधोनी,शीशराम ओला, विनय चौधरी, भव्य,दीपक सैनी, साहिल भाऊ,कुलदीप पारीक, महला, कपिल,मोहित, दिनेश,बुलकेश,सचिन, संपत,विवेक,प्रवीण,पिंटू,
समीर कुरैशी , सोयैब आदि मौजूद रहे।