NTT भर्ती में तृतीय लिस्ट को संशोधित करके जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SFI कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

NTT भर्ती में तृतीय लिस्ट को संशोधित करके जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SFI कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दिनांक 21 मार्च 2022 को छात्र संगठन एसएफआई ने कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री मोहदय के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला उपाध्यक्ष राजेश आलडिया ने बताया कि 12 फरवरी 2018 को सरकार ने 1350 पदों के लिए बजट में घोषणा की थी जिसकी 21 अगस्त 2018 को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया था।24 फरवरी 2019 को परीक्षा करवाई गई तथा 3 जुलाई 2019 को रिजल्ट जारी किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि 3 सितम्बर 2019 को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया और 13 जनवरी को 450 और 17 मार्च 2021 को 53 अभ्यर्थी को नियुक्ति दी गई।इस प्रकार प्रथम सूची में 503 नियुक्ति मिली तथा दूसरी सूची में 28 जून से 5 जुलाई 2021 को दस्तावेज सत्यापन कर 10 जनवरी व 17 जनवरी 2022 को 322 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश दे दिए गए।

एनटीटी अभ्यर्थी अनिल झाझड़िया ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद तृतीय वरीयता सूची शेष पदों पर जारी होनी थी जो 100 पद काट कर 207 पदों की 15 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गई थी।अब एनटीटी अभ्यर्थियों की मांग है कि वरीयता सूची को संशोधित परिणाम 100 पद जोड़कर किए जाए।
तहसील कमेटी उपाध्यक्ष नवीन जांगिड़ ने कहा कि यदि जल्द ही हमारी मांग नही मानी गईं तो छात्र संगठन एसएफआई एनटीटी अभ्यर्थियों को लामबद्ध कर बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान एनटीटी अभ्यर्थी संगीता झाझडिया,सुशीला, यश जांगिड़,समीर कुरैशी,केशव सांगला,अंकुश,निक्कू आदि मौजूद रहे।