
प्रशासन की सजगता से अब अतिक्रमण मुक्त हुआ शहीद पीरु सिंह स्मारक

एसडीएम दीपांशु सांगवान ने खुद मौके पर जाकर हटवाया अतिक्रमण
झुंझुनूं, 27 जनवरी। प्रशासन की सजगता के चलते अब सूरजगढ़ उपखंड के बेरी गांव में शहीद पीरु सिंह स्मारक के लिए आवंटित 5 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देशानुसार सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने शहीद पीरु सिंह के स्मारक के लिए आवंटित 5 बीघा भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर स्वयं पहुंच कर मौके पर बने अवैध निर्माण को हटवाया। उन्होंने गांव के लोगों को स्मारक के लिए आवंटित 5 बीघा भूमि पर वापस अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया। एसडीएम दीपांशु सांगवान ने मौके पर जमीन के चारों तरफ निशानदेही भी करवा दी। शहीद स्मारक से कब्जा हटने पर स्थानीय लोगों में भी हर्ष की लहर है और उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
