Sim Card Digital Kyc : BSNL का उपभोक्ताओं को अलर्ट, 12 जुलाई से बंद हो जाएगा मोबाइल, नहीं तो तुरंत करें ये काम

BSNL Alerts Consumers : झुंझुनूं में राष्ट्रीय सुरक्षा और फर्जी तरीके से सिम का इस्तेमाल रोकने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने मोबाइल उपभोक्ताओं की डिजिटल केवायसी को लेकर गंभीर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुहिम चलाने पर भी झुंझुनूं बीएसएनएल में कुछ उपभोक्ता उदासीन हैं। ऐसे में अब अगले एक सप्ताह में बीएसएनएल ने इनकमिंग-आउटगोइंग सेवाएं बंद करने की ठानी है। निगम के उपमंडल अभियंता पुष्पेंद्र नूनिया के अनुसार टेलीकॉम रेग्यूलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी के निर्देश है। राष्ट्रीय सुरक्षा और फर्जी तरीके से सिम लेकर गलत इस्तेमाल करने के चलते मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया।

चार हजार उपभोक्ताओं को परवाह नहीं


राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बीएसएनएल निगम के 24 हजार मोबाइल उपभोक्ताओं है, डिजिटल केवायसी के लिए मुहिम शुरू की गई। इसके प्रतिफल में अब तक करीब 20 हजार उपभोक्ताओं की केवाईसी हो चुकी है, लेकिन चार हजार तीन सौ उपभोक्ता परवाह नहीं कर रहे, जिनकी अभी तक केवाईसी नहीं हुई है।

अब 11 जुलाई तक आधार कार्ड के जरिए केवाईसी नहीं करवाने पर दूसरे ही दिन से मोबाइल सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। हालांकि यह कदम क्रमिक होगा, इसमें पहले आउटगोइंग बंद कर मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी संबंधित उदासीनता पर इनकमिंग भी बंद कर दी जाएगी।

अनजान व्यक्ति को ओटीपी न करें साझा

बीएसएनएल के उपमंडल अभियंता पुष्पेंद्र नूनिया ने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि अगर वह केवाईसी करवा रहे है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें कि केवाईसी के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर ओटीपी साझा ना करें और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करें.

साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसएनएल आपसे इस तरह की किसी प्रकार की जानकारी या किसी प्रकार का आपसे मांग नहीं करता है. ऐसे में अगर इस तरह का कोई कॉल आए तो उससे बचे। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे अपने निकटतम बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र या फ्रेंचाइजी-रिटेल की दुकान पर अपने आधार कार्ड को साथ ले जाकर केवाईसी अवश्य करवाएं.

सिम कार्ड की डिजिटल केवाईसी कैसे कराएं?


बीएसएनएल उपभोक्ता अपने आधार कार्ड को नजदीकी बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र या फ्रेंचाइजी रिटेलर दुकान पर ले जाकर डिजिटल केवाईसी करवा सकते हैं।