एसपी ने अचानक शुरू की दुकानों की तलाशी, बाजार में मचा हड़कंप

सीकर। जिला शहर में पान व जनरल स्टोर की दुकानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री का मामला सामने आया है। सूचना के बाद पुलिस ने शनिवार को अचानक एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अगुआई में शहर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस की अलग अलग टीमों ने अजमेर स्टैंड, जाट बाजार, घंटाघर व चिरंजी पनवाड़ी की गली सहित कई जगहों पर दुकानों की तलाशी ली। अचानक पुलिस के अमले को देख बाजार में एकबारगी हड़कंप मच गया। शहर कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में पान व जनरल स्टोर की दुकानों पर नशीली दवाओं का व्यापार हो रहा है। जहां से छोटे बच्चों केा भी ये दवाएं दी जा रही है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर शहर में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। जो आगे भी जारी रहेगा।