विवाहिता को ले भागा तांत्रिक: झाड़-फूंक के नाम पर लिए 40 हजार, बोला- तेरी एक ही दिन की जिंदगी बची
झुुंझुनूं: झुंझुनूं के सूरजगढ़ में तांत्रिक से झाड़ – फूंक कराना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। तांत्रिक 40 हजार रुपए और पीड़ित की पत्नी को ले भागा। तांत्रिक ने इलाज के बहाने व्यक्ति से संपर्क किया और पीड़ित की पत्नी को बहला-फुसला लिया।
पीड़ित ने सूरजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि तांत्रिक झाड़-फूंक करता है। वह झाड़-फूंक के बहाने से पत्नी के सम्पर्क में आया था। तांत्रिक के बहकावे में आकर पत्नी घर से 40 हजार रुपए भी ले गई। पुलिस को पीड़ित ने बताया कि वह अपने ससुराल पत्नी व दो बच्चों के साथ आया हुआ था। इस दौरान पिलानी निवासी कैलाश मेघवाल ने अपने आपको काली का भक्त और तांत्रिक बताया। तबीयत खराब थी तो तांत्रिक बोला कि तेरी एक ही दिन की जिंदगी बाकी है। अगर जिंदा रहना है तो तांत्रिक क्रिया करनी होगी।
पीड़ित ने बताया कि गांव के ही एक रिश्तेदार के जरिए उसकी तांत्रिक कैलाश से जान-पहचान हुई थी। एक जून 2022 को तांत्रिक कैलाश महपालवास गांव में उनके घर आया और झाड़-फूंक के नाम पर 40 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद वह पत्नी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया।