
Jhunjhunu News पूर्व सरपंच को जान से मारने की नियत से डबल फायरिंग करने वाले एक हार्डकोर सहित कुल तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 12.06.2022 को परिवादी श्री दिनेश कुमार पुत्र स्व श्री रामदेव, जाति जाट, उम्र-38 साल,
निवासी, बलवंतपुरा, पुलिस थाना नवलगढ़, झुंझुनू ने एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मैं दिनांक 11.06.2022 को मेरे गाँव के महेश कुमार व विकाश कुमार हम DI. जीप मे शादी में गये थे वापिस आते समय रात्रि 11.00 बजे बलवंतपुरा फाटक के पास पहुंचे एक सफेद कलर गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर ने आगे लगाकर गाड़ी में धर्मवीर, बंटी जाट रामदेवरा एवमं विकास ढाका बैठे थे तब बंटी जाट व विकास ढाका के कहने पर धर्मवीर झुन्झुनू ने जान से खत्म करने की नियत से मेरे उपर फायर किया,
जो गाड़ी के बोड़ी के अन्दर से छेद करके
मेरी पैट को काटती हुई गियर से टकराई तथा इसके बाद इन लोगो ने जाते समय मेरे को जान से मारने व
मुकदमा दर्ज न कराने की धमकी देकर भाग गये और पांच लाख रुपए की फिरोती मांगकर विकास ढाका, ढाका की ढाणी के घर पहुँचाने की बोल कर गये। मैं बुरी तरह से घबरा गया था, इत्यादि पर प्रकरण संख्या 271/22 धारा341,307,386, 506,34 भादस व 3/27 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री गिरधारी लाल उनि द्वारा प्रारम्भ
किया गया।

आरोपीगण की तलाश की गई तलाश टीमो द्वारा सूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपीगण को पुलिस थाना थांवला जिला नागौर के ईलाके से दस्तयाब किया गया तथा बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया, जिनसे अनुसंधान जारी है। प्रारम्भिक अनुसंधान से परिवादी व आरोपीगण के मध्य करीब पांच साल पुराना आपसी लेन-देन का विवाद होना सामने आया है, आरोपीगण द्वारा वारदात मे काम मे ली गई गाडी तथा हथियार बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है।