प्रशासन गांवो के संग तथा शहरों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित
झुंझुनू 5 जनवरी। राज्य सरकार की नई कोरोना के संबंध में जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक जिले में चल रहे प्रशासन गांव के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। आदेश देते हुए जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया है कि इन कैंपों की नवीनतम तिथिया आगामी आदेशो के बाद घोषित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में 3 जनवरी से पटवार सर्किल पर प्रशासन गांवो के संग अभियान के फॉलोअप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही निकाय स्तर पर 31 मार्च तक फॉलोअप शिविर आयोजित होने हैं जिनकी भी तिथियां आगामी आदेशो के बाद जारी की जाएगी।