राजस्थान के क्राइम वर्ल्ड में उभरी ‘लेडी डॉन’ आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गई। करौली की 19 साल की रेखा मीना काे तमंचे पर डिस्को के साथ शराब पार्टी का शौक है और गैंगवार उसका पेशा।
फेसबुक पर लाइव होकर विरोधी गैंग को सरेआम धमकियां देती है। सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर रेखा इतनी भद्दी गालियां देती है कि सुनने वालों के कान फट जाएं। पुलिस ने पहली बार शिकंजे में आई रेखा की हिस्ट्री खंगाली तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पुलिस तकरीबन ढाई महीने से रेखा के छिपने के ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
टोडाभीम के नांगला लाट की रहने वाली रेखा की मां की मौत उसके बचपन में ही हो गई थी। गांव में पिता खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जयपुर के जगतपुरा में रहकर स्कूली पढ़ाई करने वाली रेखा कब क्राइम की दुनिया में चली गई, उसके पिता को पता नहीं चला। सोशल साइट पर रेखा जयपुर के एक नामी स्कूल से पढ़ाई करने की बात बड़े शान से बताती है।