कैंपर गाड़ी की टक्कर से बाइक रिपेयरिंग दुकान का शटर तोड़ा

कैंपर गाड़ी की टक्कर से बाइक रिपेयरिंग दुकान का शटर तोड़ा

अज्ञात लोग शटर तोड़ गल्ले में रखे 1.88 लाख रुपए कर ले गए चोरी, पीड़ित ने बेटे-बेटी की शादी के लिये रखी थी नगदी, आरोपियों ने टक्कर मारने से पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, नवलगढ़ के जिला अस्पताल के पास रात एक बजे की घटना, वार्ड एक निवासी रमजान खान की दुकान में हुई वारदात, चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची नवलगढ़ पुलिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नवलगढ़ छोटा बस स्टैंड में चोरी की वारदात
गाड़ी की टक्कर से शटर तोड़ दिया वारदात को अंजाम

रमजान को इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब नमाज पढ़ने के लिए जा रहे मौलवी ने दी। बताया जा रहा है कि कैंपर गाड़ी की टक्कर से दुकान का शटर तोड़ा गया है। आरोपियों ने टक्कर मारने से पहले दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार तोड़ दिए। दुकान के पास रहने वाली एक महिला ने बताया कि रात को एक सफेद रंग की गाड़ी आई थी। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी जुटाई।