बीडीके अस्पताल की टीम ने 73 आमजन के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर रोशनी प्रदान की।
झुंझुनूं।8 जनवरी: राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में आज नेत्र महाशिविर का आयोजन किया गया जिसमें 73 रोगियों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नई रोशनी प्रदान की है। 44 रोगियों को मुख्यमंत्री निशुल्क चिरंजीवी योजना के तहत लाभान्वित किया गया।तथा 29 रोगीयों को अंधता निवारण योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।
जिले के सबसे बड़े नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों डॉ शीशराम गोठवाल, डॉ वीर सिंह झाझडिया, डॉ सुनीता मील, डॉ सारिका मोदी, श्रीमती चंचल झांझरा, रमेश, रविंद्र आदि की संयुक्त टीम द्वारा आपरेशन किये गये।
पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में जिले में सर्वाधिक नैत्र रोग विशेषज्ञ हैं। एवं सरकार द्वारा अलग से अत्याधुनिक नैत्र रोग विभाग का भवन मय ओटी बना हुआ है।तथा प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अस्पताल में चार नैत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा आपरेशन किये जाते हैं।
डॉ बाजिया ने रोगीयों से कुशलक्षेम पूछी तथा नैत्र रोग विशेषज्ञों,आप्टोमैट्रिस्ट एवं नर्सिंग अधिकारियों की सराहना की । इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू, फिजिशियन डॉ रजनेश माथुर, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल टेलर, नर्सिंग अधिकारी प्रथम रतनलाल, नर्सिंग अधिकारी प्रथम हजारीलाल आदि उपस्थित रहे।