योग दिवस खुद के स्कूल में ही मनाने की बाध्यता के चलते हजारों शिक्षक परेशान, रेसला ने सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों की मांग:-वर्तमान में जहां शिक्षक मौजूद हैं वहां नजदीकी स्कूल में मनाने की दी जाए छूट
झुंझुनूं :-शिक्षा विभाग की ओर से 21 जून को योग दिवस को लेकर निकाले गए आदेश ने हजारों शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। इस संदर्भ में रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला मंत्री कर्मवीर पूनियां ने बताया कि आदेश में स्कूलों में योग दिवस मनाने के निर्देश हैं। इस दौरान समस्त कार्मिकों और विद्यार्थियों को भी उपस्थिति के लिए कहा गया है।
वर्तमान में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है और बहुत से शिक्षक दूरदराज जिलों से छुट्टियां बिताने अपने गृह जिले आए हुए हैं। आदेश के चलते हैं उन्हें 21 जून को ही स्कूल के लिए रवाना होना पड़ेगा।
व्याख्याता संगठन रेसला ने इस आदेश का विरोध किया है। संगठन की मांग है कि विभाग को इस आदेश में शिथिलता देनी चाहिए।
कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने मांग की कि शिक्षकों को जहां वे हैं वहीं के नजदीकी स्कूल में योग दिवस मनाने की छूट दी जाए जिससे उनकी तीन चार दिवस की छुट्टियां खराब न हों