बैंक से लाखों रुपए चोरी के मामले लक्ष्मणगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन युवकों को किया गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ (सीकर): कस्बे की एसबीआई (SBI Bank ) बैंक के काउंटर से तीन लाख 12 हजार रुपए चोरी करने के मामले में लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
लक्ष्मणगढ़ थाना एएसआई बाबू खा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के एसबीआई बैंक शाखा में लक्ष्मणगढ़ गैस एजेंसी मैनेजर शंकरलाल 23 मई को रुपए जमा कराने आया था।
इसी दौरान काउंटर पर रखें रुपयों में से 3 लाख 12 हजार रुपए चोरी हो जाने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और पुलिस टीम का गठन कर घटना का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के अहमदगढ़ निवासी मंगल सिंह, नागौर के मकराना निवासी दीपक उर्फ चांउ व सवाई माधोपुर मान टाउन कच्ची बस्ती थाना निवासी गोवर्धन गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।