तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता पर जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी की अंतिम तिथि आज
जिले के स्टूडेंट्स दिखा रहे हैं उत्साह विजेताओं को साइकिल,हैडफोन व बैडमिंटन किट सहित मिलेंगे विभिन्न पुरस्कार
झुंझुनूं 5 मई। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में जन चेतना और जागृति के लिये चिकित्सा विभाग पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसमें जिले भर के 12 वी तक के स्टूडेंट्स 6 मई 2022 तक अपनी रचना भेज सकते हैं। विजेताओं को साइकिल समेत विभिन्न पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तम्बाकू के दुष्प्रभाव, नुकसान, छोड़ने के लाभ आदि विषयों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है जिसमे 12 वी तक के स्कूली स्टूडेंट्स की भागीदारी रहेगी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इसमें स्टूडेंट्स घर से ही पोस्टर तैयार कर उसकी पीडीएफ ईमेल आईडी [email protected] पर 6 मई तक भेज सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि 6 मई तक प्राप्त होने वाले पोस्टर्स में से कमेटी द्वारा विजेताओं की घोषणा की जाएगी। विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने से पहले अपना मूल पोस्टर सीएमएचओ ऑफिस के रूम न 11 में जमा करवाना होगा जिस पर आगे सीएमएचओ ऑफिस का अधिकार होगा। उन्होंने बताया कि पोस्टर रचना मौलिक होनी चाहिये। मौलिक रचनाओं को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह है। अब तक कई बच्चों ने अपनी रचनाएं तैयार कर मेल की है। मैं सभी स्टूडेंट्स से अपील करता हूँ कि वो अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए समाज को एक संदेश देवे।
पोस्टर प्रतियोगिता जिसमें विजेताओं को शानदर पुरस्कार और सर्टिफिकेट
चिकित्सा विभाग के जिला आईईसी कोर्डिनेटर डॉ महेश कड़वासरा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को ये पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे-
- प्रथम विजेता- एक साइकिल और प्रमाण पत्र।
- द्वितीय विजेता- एक हैड फोन और प्रमाण पत्र।
- तृतीय विजेता – बैडमिंटन किट और प्रमाण पत्र।
- सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 10 जनो को टीशर्ट्स और सर्टिफिकेट सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की जाएंगे।