बस की टक्कर से ट्रांसफार्मर में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी
नवलगढ़ | बिरोल रोड पर स्थित चेंजारों के मोहल्ले की गली में बस की टक्कर से ट्रांसफार्मर में आग लग गई, हालांकि बड़ा हादसा टल गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। वार्डवासी अरविंद चेजारा ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे के करीब बीकानेर- नीमकाथाना रूट की प्राइवेट बस चेजारों के मोहल्ले की गली से होते चूणा चौक जा रही थी, इसी दौरान घुमाव पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से बस का पिछला जा टकराया, जिससे ट्रांसफार्मर नीचे झुक गया और आग लग गई। इस दौरान बस सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने सभी सवारियों को तुरंत नीचे उतारा।