450 कार्टुन अवैध अग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त कर किये दो मुल्जिम गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राजेश कुमार मीना आई.पी.एस ने बताया कि श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेज बीकानेर द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरूध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़, श्री ओमप्रकाश गोदारा आरपीएस वृताधिकारी वृत राजगढ़ व थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ श्री सुभाषचन्द्र पु०नि० के निकटतम सुपरविजन में श्री नरेन्द्र नागर आर.पी.एस. (पी) मय टीम श्री नवीन कुमार कानि0 1369, श्री संदीप कुमार कानि0 1222, श्री कुलदीप कुमार कानि0 356 चालक श्री सत्यवीर कानि0 के जिला स्पेशल टीम के विशेष सहयोग से दिनांक 18.05. 2023 को दौराने नाकाबन्दी चालक 1 महेन्द्र पुत्र श्यामलाल जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी बावरला पुलिस थाना दागियावास जिला जोधपूर परिचालक 2. सत्येन्द्र उर्फ सत्तू पुत्र ताराचन्द जाति जाट उम्र 27 साल निवासी बैरास पुलिस थाना बलारा जिला सीकर को गिरफतार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जा से एक बन्द बॉडी कन्टेनर नम्बर आरजे 04 जी बी 1165 में कुल 450 कार्टुन अग्रेंजी शराब पंजाब निर्मित जब्त कर अभियोग पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है। उक्त जब्तशुदा शराब की अनुमानित किमत 34 लाख रूपये है।