Under Water Fish Tunnel सीकर में पहली बार लग रहा अंडर वाटर फिश टनल

Under Water Fish Tunnel शेखावाटी में पहली बार लग रहा अंडर वाटर फिश टनल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर| जयपुर रोड स्थित राजकीय आईटीआई मैदान पर जल्द ही वेकेशन मेला शुरू होने जा रहा है। यहां शहर वासियों को पहली बार अंडर वाटर फिश टनल और अनेकों विदेशी झूले देखने को मिलेंगे। जिनमें स्पिन टॉवर 360 डिग्री, सुनामी, कार सर्कस, मिक्चर जीरो ग्रेविटी, मेरी ग्राउण्ड, ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन, ब्रेक डांस, कोलंबस नाव, भूत बंगला, टोय टोरा, जंपिंग राइड, ट्विस्टर ड्रेगन, वाटर बॉल, वाटर रोलर, सनमून, जिराफ, हेलीकॉपर, किड्स जम्पिंग, मिनी ट्रेन, वूल फाइट, मिक्की माउस आदि शामिल हैं।

इसके साथ ही मेले में शहर वासियों को एक ही छत के नीचे फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक समान, आर्टिफिशयल ज्वेलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट, हैण्डलूम, पुस्तकें, फर्नीचर, गृह सज्जा के सजावटी समान, रेडीमेड कपड़े, एफएमसीजी प्रोडक्ट आदि खरीदने की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही फूड स्टॉल्स व अन्य सामान भी मिलेगा।