जिले में आज से 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ Jhunjhunu News

जिले में आज से 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 03 जनवरी। जिले में सोमवार से 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिले में लगभग इस आयु वर्ग के एक लाख 60 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सोमवार को जिले में 147 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाए गए। जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि के टीकाकरण केन्द्र पर स्वयं जिला कलक्टर उमर दीन खान पंहुचे और वहां पर बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर ने बच्चों से कहा कि इससे किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है इसके कोई साईड इफेक्ट नहीं है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आर.सी.एच.ओ. डॉ.दयानंद सिंह सहित स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।