Vice President CP Radhakrishnan भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती 6 बजे से शुरू हुई। चुनाव में सीधा मुकाबला NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और INDIA गठबंधन के प्रत्याशी जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच था। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा देने के बाद हो रहा है।
मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और फिर विजयी उम्मीदवार का ऐलान किया गया।
781 में से 14 सांसदों ने नहीं डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा की जा रही है। 781 में से 14 सांसदों ने वोट नहीं डाले हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित
NDA के राधाकृष्णन चुनाव जीते, उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट पॉल हुए थे जिनमें से राधाकृष्णन को 452 वोट मिले हैं वही रेड्डी को 300 वोट मिले हैं।
जानिए बीजेपी नेता सी पी राधाकृष्णन के बारे में।
राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में उनके पिता सीके पोन्नुसामी और उनकी मां के. जानकी के घर हुआ था। अपनी युवावस्था में, वे टेबल टेनिस में कॉलेज चैंपियन थे और तमिलनाडु के थूथुकुडी में वीओ चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री रखते हैं।
सिर्फ 17 साल की उम्र में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और फिर भारतीय जनसंघ से जुड़ गए। 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य चुने जाने के बाद उनका राजनीतिक सफर तेज़ी से आगे बढ़ा।
• साल 1998 और 1999 में वे कोयंबटूर से लोकसभा सांसद बने।
• 2004 में वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने।
• 2004 से 2007 तक उन्होंने BJP तमिलनाडु के अध्यक्ष के रूप में राज्यभर में 19,000 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा निकाली।
• 2016 में उन्हें कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, जहां उन्होंने रिकॉर्ड निर्यात में भूमिका निभाई।
•बाद में वे केरल में BJP के प्रभारी और 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में रहे।