इंस्टाग्राम पर महिला के अश्लील पोस्ट वायरल कर पैसे की मांग करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नवलगढ द्वारा साईबर क्राईम का त्वरित खुलासा-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इंस्टाग्राम पर महिला के अश्लील पोस्ट वायरल कर पैसे की मांग करने वाला शातिर आरोपी उत्तरप्रदेश से दस्तयाब

घटना का संक्षिप्त विवरण : पुलिस थाना नवलगढ पर दिनांक 29.05.22काे एक लिखित रिपाेर्ट इस आशय की प्राप्त हुई थी कि नवलगढ़ निवासी एक महिला के साेशल मीडिया इंस्टाग्राम के फोटाेग्राफ काे किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा चाेरी किया जाकर उसका विद्रूपण किया जाकर उस पर अश्लील मैसेज लिखा जाकर उस महिला के नाम से ही दूसरी आई डी बनाई जाकर अश्लील निमंत्रण दिये जा रहे हैं और उस आईडी काे रिपोर्ट कर बंद कराने पर दूसरी आईडी बनाया जाकर निरन्तर पोस्ट वायरल किया जा रहा है और फाेटाे वायरल नहीं किये जाने के बदले में धनराशि की भी मांग की जा रही है। और उक्त महिला काे एेसी फाेटाे वायरल किया जाकर
बदनाम किया जा रहा है। वगैरा उक्त रिपोर्ट प्राप्त हाेने पर थानाधिकारी श्री सुनील शर्मा के द्वारा तुरंत ही प्रकरण संख्या 240/2022 धारा 354डी,500 भादंसं व 67 आईटी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस के द्वारा की र्गइ त्वरित कार्यवाही
अनुसंधान के दौरानः-

  1. संबंधित साेशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम से संबंधित सूचनाएं जुटाई गईं।
    02.सूचनाओं व टेक्निकल डाटा का गहन अध्ययन किया गया ताे ज्ञात हुआ कि आराेपी
    बार बार अलग अलग आईडी बनाई जाकर शातिर तरीके से अपराध कर रहा है ।उक्त
    अपराध के खुलासे के लिये श्री सुनील शर्मा थानाधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय
    विशेष टीम श्री मुकेश चाैधरी कानि. श्री बुलेश कुमार कानि.श्रीमति सुशीला कानि. का
    गठन किया गया और मामले के त्वरित खुलासे के लिये निर्देषित किया गया।
  2. मामले में सभी स्राेतों का समग्र अध्ययन किया जाकर घटना का खुलासा करने के
    क्रम में आराेपी आषिव खां पुत्र अतीक अहमद आयु 19 साल हाल निवासी-करणपुर
    पुलिस थाना देवरनिया जिला बरेली काे चिन्हित किया गया। इसके संबंध में पता किया
    गया ताे ज्ञात आया कि उक्त आराेपी जयपुर में फर्नीचर का अस्थाई ताैर पर काम करता था। उसने फेक आईडी वगैरा जयपुर में बनाये और वहां से ही वायरल किये, इसके बाद में पकडे जाने के डर से अपने मूल निवास करनपुर उत्तरप्रदेश भाग गया, वहां पर छिप कर रहने लगा और अपने समस्त माेबाईल नंबर वगैरा बंद कर लिये।

थानाधिकारी सुनील शर्मा पुलिस टीम के द्वारा बरेली व करणपुर के आसपास जाकर सघन तलाष की जाकर आराेपी के छिपे हाेने के स्थान पर रेड की जाकर करणपुर से दस्तयाब किया गया