सरकारी अस्पताल के पास मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

सरकारी अस्पताल के पास मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड़ पर सरकारी अस्पताल के पास मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है, जिसमें बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।



फिल्मी स्टाइल में हुई मारपीट


वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक सरकारी रोडवेज बस खड़ी है।  वायरल वीडियो में कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं सफेद गाड़ी जो खड़ी है वह कुछ देर बाद मोटरसाइकिल को पीछे से जबरदस्त टक्कर लगा रही है। टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी।


प्रशासन की भूमिका पर सवाल


इस पूरे मामले पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि मुख्य सड़क पर हुई इस घटना के बावजूद पुलिस की सक्रियता क्यों नहीं दिखी।

पुलिस जांच में जुटी


फिलहाल उदयपुरवाटी पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।