
झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में भर्ती विकास जाखड़ को अनशन के 12वें दिन अब झुंझुनूं से जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

आज शाम को सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में वंदे मातरम के नारे के साथ विकास जाखड़ को झुंझुनूं बीडीके अस्पताल से जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया. रीट सहित विभिन्न भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अनशन पर बैठे शोर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के समर्थन में अब भीम आर्मी उतर आई है.गांवों के युवा और महिलाएं भी विकास जाखड़ के समर्थन में आ गई हैं.

विकास जाखड़ ने जयपुर जाने से पहले बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जबरदस्ती जयपुर भेजा जा रहा है. वे झुंझुनूं में रहकर आंदोलन करना चाहते है, लेकिन उन्हें अब जबरदस्ती जयपुर भेजा जा रहा है. इधर, विकास जाखड़ के समर्थक रविंद्र लांबा ने कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में गलत कर रहा है. सुबह जब विकास जाखड़ की कई जांच की गई थी तो उसमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं थी कि जयपुर भेजना पड़े, लेकिन सरकार विकास जाखड़ को जयपुर ले जाकर नजरबंद करना चाहती है. ताकि आंदोलन जो बढ़ रहा है. उसे रोका जा सके और उसे खत्म किया जा सके, लेकिन युवाओं ने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार रीट समेत अन्य परीक्षाओं की सीबीआई जांच नहीं करवाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
