महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी मनसा जोहड़ी स्कूल के प्रिंसिपल को APO करने पर बच्चे रोने लगे
गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल को APO करने पर हंगामा हो गया। स्टूडेंट और ग्रामीण शनिवार सुबह 8 बजे स्कूल पहुंचे और फैसले के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं लड़कियां प्रिंसिपल के APO होने पर रोने लगी। सभी ने फैसला निरस्त नहीं करने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी है। वहीं DEO का कहना है कि प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद आदेश निकाला गया। फिलहाल धरने पर समझाइश करने अधिकारी पहुंचे है।
दरअसल, मामला सीकर के तारपुरा इलाके का है। रोजाना की तरह आज सुबह स्टूडेंट यूनिफॉर्म में स्कूल आए। लेकिन अंदर नहीं गए। उनके साथ माता-पिता और गांव के अन्य लोग भी थे। ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर दरी बिछाई और धरने पर बैठ गए। प्रिंसिपल महेश कुमार के APO आदेश को वापस लेने की मांग कर नारेबाजी करने लगे।
सरपंच ने बताया कि 8 महीने पहले ही स्कूल में प्रिंसिपल महेश कुमार की पोस्टिंग हुई थी। तब केवल 40 स्टूडेंट का ही नामांकन था।
प्रिंसिपल ने गांव में घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजने को कहा। एक-एक ग्रामीण को अपने बच्चों का एडमिशन स्कूल में कराने के लिए मोटिवेट किया। जन सहयोग से स्कूल के लिए रुपए भी इक्ट्ठे किए थे। प्रिंसिपल की बदौलत अब 200 स्टूडेंट्स का नामांकन हो चुका है।