
संकट मोचन बालाजी धाम मंदिर के वार्षिक उत्सव पर वालीबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू

वाहिदपुरा ग्रामपंचायत के लूमास का बास में संकट मोचन बालाजी धाम के वार्षिक उत्सव पर दिनाक़ 26-5-2022 गुरुवार से वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

नव युवक मंडल लुमास का बास के कार्यकर्ता ओमप्रकाश झाझडिया व राकेश कालेर ने बताया की संकट मोचन बालाजी धाम के वार्षिक उत्सव पर 26-5-2022 गुरुवार को रात्रिकालीन वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारभ होगा और समापन रात्रिकालीन 30-5-2022 होगा
इस प्रतियोगिता में जो भी संभागी भाग लेना चाहता है एक रुपए ईटरफिस देकर अपना रजिस्ट्रेशन 24-5 -2022 तक करवा सकते है। बताया की 30-5-2022 रात्रि को भजन संध्या होगी भजनों की प्रस्तुति सुनील स्योराण फतेहपुर शेखावाटी व डांसर पूजा शर्मा के द्वारा दी जायेगी 31-5-2022 को सुबह कलश यात्रा व प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।