Jhunjhunu News विधानसभा चुनाव 2023:मतदान का संकल्प लेने वालों को मिलेगा ई- सर्टिफिकेट

Jhunjhunu News| Jhunjhunu Breaking News| झुंझुनूं न्यूज | Jhunjhunu Samachar | Jhunjhunu Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News विधानसभा चुनाव के लिए नैतिक मतदान का संकल्प लेकर आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी की हस्ताक्षर युक्त ई-प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

बदलते वक्त में मतदान जागरुकता के प्रचार का तरीका भी हुआ अपडेट

जिलेवासी ऑनलाईन लेंगे मतदान की शपथ

जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने लांच की वेबसाईट

अब तक ली 32 हजार से अधिक लोगों ने शपथ

झुंझुनूं : बदलते वक्त के साथ प्रचार – प्रसार के तरीके भी अपडेट हो रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में मतदान जागरुकता का प्रचार का तरीका भी अपडेट हुआ है।

जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने सोमवार को वेबसाईट www.zilajhunjhunu.in लांच की, जिस पर मतदाता अपना नाम, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद मतदान करने की शपथ ले सकते हैं, इसके बाद मतदाताओं को जिला कलक्टर के हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट भी हाथोंहाथ मिलेगा। वेबसाईट लांच के बाद अब तक 32152 लोग शपथ ले चुके हैं।

इस दौरान जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने अपने मोबाइल पर ई-सर्टिफिकेट जारी करवाने की पूरी प्रक्रिया समझी और वेबसाईट लांच की। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मतदान की ई-शपथ लेने की अपील की है।

लांचिग कार्यक्रम में स्वीप के प्रभारी जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, स्वीप कॉर्डिनेटर एवं महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, सोशल मीडिया सेल प्रभारी एवं पीआरओ हिमांशु सिंह, रामनिवास ढाका, वायआईपी अजय कुमार, कौशल जांगिड़, अनुराग चौधरी भी मौजूद रहे।

ऐसे डाऊनलोड होगा जिला कलक्टर के हस्ताक्षर युक्त ई-सर्टिफिकेट:

मतदान की ई-शपथ के लिए सबसे पहले वेबसाईट www.zilajhunjhunu.in पर जाना होगा, जहां पहले मतदान जागरुकता से संबंधित वीडिया दिखाई देगा, इसके नीचे स्क्रॉल करने पर ‘संकल्प लेने के लिए यहां क्लिक करें’ बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर मतदान की शपथ के साथ नीचे की तरफ दिए गए फॉर्म में नाम, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ‘मैं मताधिकार का संकल्प लेता हूं या लेती हूं’ चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद हरे रंग के ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने होगा। जिसके बाद जिला कलक्टर डॉ खुशाल के हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में स्वत: डाऊनलोड होगा।



क्यू आर कोड को स्कैन करने की भी सुविधा:

स्वीट टीम ने वेबसाईट पर जाने के लिए क्यू आर कोड भी लांच किया है। जिससे कोई भी मतदाता अपने स्मार्टफोन के क्यूआर कोड स्कैनर से वेबसाईट के क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे वेबसाईट पर पहुंच सकता है, जहां आवश्यक जानकारी दर्ज शपथ लेकर ई-सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकता है।



“जिले में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़े, इसके लिए यह वेबसाईट बनाई गई है। जिले में महिलाओं समेत लगभग सभी मतदाताओं के पास स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, ऐसे में उम्मीद है कि लाखों की संख्या में लोग मतदान की ई-शपथ भी लेंगे और मतदान भी करेंगे।”

Sikar News मतदान की शपथ लेने के साथ मिलेगा ई प्रमाण पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभियान का किया लोकार्पण एवम् शुभारंभ।

सीकर : आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 में निर्वाचक सहभागिता के लिए मतदान करने का संकल्प लेकर आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त ई प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने इस अभियान का शुभारंभ किया।

इसी दौरान जिले के स्वीप शुभंकर का लोकार्पण किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सीकर ज़िले के निर्वाचन संबंधित कार्यक्रमों एवम् पत्राचार में SVEEP शुभांकर के अनिवार्य प्रयोग के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर वीसी के माध्यम से ग्राम पंचायत, समिति तथा उपखंड स्तर पर जुड़करउन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए यह पहल की है। इसके अनुसार कोई भी मतदाता http://zilasikar.in/ साइट पर क्लिक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ले सकता है। शपथ सबमिट करते ही प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जागरूकता की विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदान के दौरान कोई भी मतदाता किसी भी प्रलोभन, लालच अथवा भय से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करें, यह अत्यंत जरूरी है। इसको दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मतदान करने की शपथ को जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, नरेगा श्रमिकों, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्मिकों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं, राशन डीलर सहित विभिन्न कार्मिकों और आमजन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। साइट पर ई संकल्प प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करना होगा। दूसरे चरण में नाम और विधानसभा क्षेत्र का नाम डालने के बाद इसे सबमिट करना होगा। इसके साथ ही प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा।

जिले के स्वीप शुभांकर का निर्माण तथा ई संकल्प वेबसाइट के लिए के लिए तकनीकी मार्गदर्शन ऐप स्पेशलिस्ट डिजिटल जोड़ी सुरेश कुमार ओला तथा सुरेंद्र तेतरवाल द्वारा किया गया।



इस प्रकार ले सकेंगे ई-प्रमाण पत्र



Sikar : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि ई-प्रमाण पत्र के लिए http://zilasikar.in/ पर क्लिक करना होगा। दूसरे चरण में नाम और मोबाइल नंबर डालने के बाद इसे सबमिट करना होगा। इसके साथ ही ई-प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा।

Rpsc Ras Exam Guidelines Jhunjhunu : जानिए RPSC के इस प्री एग्जाम की डेट और कब होंगे इसके एडमिट कार्ड जारी