शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को लिये तीन सैम्पल

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को लिये तीन सैम्पल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं 3 जनवरी 2022। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत सोमवार को तीन सेम्पल लिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विभाग की टीम ने सोमवार को उदयपुर वाटी स्थित राकेश कुमार पंसारी से मगफली तेल और यहीं से ही संजय मिष्ठान भंडार से मावे का सैम्पल लिया। टीम को झुंझुनूं से उदयपुरवाटी जाते समय उदावास के पास मोटरसाइकिल पर मिले दुग्ध विक्रेता अशोक शेखावत से दुग्ध का सेम्पल लिया। जांच कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव, सहायक कर्मी मदन लाल मौजूद रहे।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा। खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के नमूने लेकर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में आमजन भी सरकार का सहयोग करें मिलावट की सही सूचना विभाग को 01592232415 पर कॉल कर या वाट्सएप पर 9460371010 पर दे सकते हैं। सही जानकारी देने वालों के नाम गोपनीय रख कर उनको विभाग पुरस्कृत भी करेगा।