WhatsApp का बड़ा फैसला..अब हर SMS पर लगेंगे 2.3 रुपये, इस दिन से लागू होगा नया नियम

WhatsApp Sms Charge : मेटा के WhatsApp ने अंतरराष्ट्रीय वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के लिए एक नई श्रेणी पेश की है और भारत में ऐसे मैसेज भेजने वाले बिजनेस के लिए कीमत में काफी बढ़ोतरी की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वॉट्सऐप ने हाल ही में “Certification-International” नाम से एक नई मैसेज कैटेगरी लॉन्च की है, जिसकी कीमत प्रति मैसेज 2.3 रुपये है।

कब से लागू होंगे नए नियम

व्हाट्सएप ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। 1 जून से नए नियम लागू होंगे। जिसके तहत अब हर एसएमएस पर आपको पैसे चुकाने होंगे। दरअसल META द्वारा संचालित व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल वन टाइम पासवर्ड (International One Time Password) की एक केटेगरी पेश की गई है। ऐसे में मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा।

City Physiotherapy Jhunjhunu

इकनॉमिक टाइम की रिपोर्ट की माने तो इंटरनेशनल मैसेज की कीमत में 20 गुना तक की वृद्धि की तैयारी की गई है। 1 जून से इसे लागू किया जाएगा। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहेंगे। नए फैसले का अगर बिजनेस SMS पर होगा।


पहले क्या थे रेट


इससे पहले तक लोकल SMS भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं, जबकि इंटरनेशनल प्राइस 4.13 रुपये प्रति SMS था, जबकि वॉट्सऐप की ओर से इंटरनेशनल SMS के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था, जिसे बढ़कर 2.3 रुपये प्रति SMS कर दिया गया है।

भारत एक बड़ा मार्केट


बता दें कि भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में रैपिड ग्रोथ दर्ज की जा रही है, जिसका मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें SMS,पुश मैसेज, ओटीपी वेरिफिकेशन, ऐप्लिकेशन लॉगिन, वित्तीय लेनदेन, सर्विस डिलीवरी जैसे मैसेज शामिल हैं। जबकि ओवर-द-टॉप (OTT) चैनल लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, पारंपरिक एसएमएस अभी भी हावी है, जो लगभग 90% बाजार हिस्सेदारी रखता है।

अमेजन , गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों पर पड़ेगा असर


विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस कदम से अमेज़ॅन , गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के संचार बजट पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ये कंपनियां भारत में अंतरराष्ट्रीय एसएमएस की ऊंची कीमतों के लिए लागत प्रभावी विकल्प के रूप में वॉट्सऐप पर भरोसा कर रही थीं। पहले, दूरसंचार कंपनियां स्थानीय व्यवसायों के लिए प्रति एसएमएस 0.12 रुपये का शुल्क लेती थीं, जबकि विदेशी कंपनियों के लिए यह शुल्क 0.05 डॉलर (लगभग 4.13 रुपये) से कहीं अधिक था। इस मूल्य असमानता ने वॉट्सऐप के लिए सभी व्यवसायों को प्रति ओटीपी मैसेज 0.11 रुपये की एक समान दर की पेशकश करने का अवसर पैदा किया। हालांकि, नई प्रणाली के साथ, विदेशी कंपनियों को अब प्रति मैसेज 2.3 रुपये का अधिक शुल्क देना होगा।