पारिवारिक कलह के चलते महिला ने 4 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, 4 बच्चों की दर्दनाक मौत
अजमेर. जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन चारों बच्चों की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार बोदू गुर्जर खेती करता है। इन चार बच्चों के अलावा एक बड़ा बेटा रवि (7) है, जो बच गया है। पति बोदूसिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी डिलिवरी के बाद से ही डिप्रेशन में थी। मानसिक तनाव के चलते वह बच्चों सहित कुएं में कूद गई। घटना की जानकारी लगने पर आईजी, एसपी चूनाराम जाट और एएसपी वैभव शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अजमेर जिले के गांव गीगलपुरा का है. मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि शुक्रवार रात को मोती देवी पत्नी बोदु गुर्जर (32) का परिवार में झगड़ा हो गया. पारिवारिक कलह से परेशान होकर वह कुएं में अपने 4 बच्चों कोमल (4), रिंकू (3), राजवीर (2 साल) और देवराज (एक महीना) के साथ कूद गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. देर रात तक तीन बच्चों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए गए जबकि चौथे बच्चे का शव सुबह कुएं से निकाला गया.