
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। अभी तक केवल साधारण श्रेणी की बसों में ही 50 फीसदी की छूट दी जा रही थी। एक्सप्रेस-वोल्वो आदि में 30 फीसदी छूट ही मिलती थी।
Jhunjhunu News मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर नए टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम में दौरान महिलाओं के लिए यह घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने फीता काटकर टर्मिनल का लोकार्पण किया और भवन का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, जलदाय मंत्री महेश जोशी, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित शहर के विधायक व हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर मौजूद रही।
राजस्थान रोडवेज में अब साधारण और एक्सप्रेस के साथ ही डीलक्स, एसी, स्लीपर, वोल्वो, स्कैनिया जैसी लग्जरी बसों में महिलाओं और बच्चियों को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर की आधी आबादी को इससे बड़ी राहत दी है
Shekhawati News बदमाशों ने फायरिंग कर की 14 लाख की लूट
गहलोत ने कहा- रक्षाबंधन, महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में सरकार की ओर से मुफ्त यात्रा करवाई जाती है। पहले महिलाओं को बस किराए में छूट 30 फीसदी थी, जिसे बढ़ाकर बाद में 50 फीसदी कर दिया गया। सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को यह छूट देने की मांग आई है। मैं सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट देने की घोषणा करता हूं। मोक्ष कलश यात्रा के लिए सुविधा भी परमानेंट कर दी गई है। किसी के परिजन का निधन हो तो हरिद्वार जाकर अस्थि विसर्जन और क्रियाकर्म अच्छे से कर सके।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बस टर्मिनल के उदघाटन के मौके पर कहा कि जब मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री बना था, तब 2013 में हमने महिलाओं को रोडवेज की बसों में किराए में 30 प्रतिशत की छूट देना शुरू किया था। जिसे हमने साल 2023-24 के बजट में साधारण बसों में 50 फीसदी कर दिया।
जिसका लाभ 1 अप्रेल से मिलने भी लग गया है। लेकिन मांग है और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सुझाव भी है कि रोडवेज में अधिकतर बसें एक्सप्रेस श्रेणी की है। ऐसे में मैं घोषणा करता हूं कि रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी किराए की छूट मिलेगी।
सचिन पायलट पर अशोक गहलोत का सबसे बड़ा हमला, कहा- ये मांग करना सबसे बड़ा दिमाग का दिवालियापन
दिल्ली दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है
दिल्ली दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. सीएम गहलोत ने बिना नाम लिया सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा कि पेपर लीक पर मुआवजा मांगना दिमाग का दिवालियापन नहीं है तो क्या है।
दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जो अच्छा काम किया वह पीछे रह गया और पेपर आउट-पेपर आउट चिल्ला रहे हैं. 15 गुजरात में आउट हो गए होंगे, 22 उत्तर प्रदेश में हो गए, कहां नहीं हो रहे हैं, लेकिन हमने यहां पर कानून बनाया जिसके तहत हमने 200 लोगों को जेल भेजा।क्या आप बता सकते हैं कि किस राज्य में जेल भेजा गया. विपक्ष के पास कोई बात नहीं है, तो वह पेपर आउट पर बात करते हैं और कहते हैं कि मुआवजा दो, जो 26 लाख लोग बैठे हैं. इनको मुआवजा भी दो. पेपर आउट हो गए इसलिए उन्हें मुआवजा दिया जाए. इसको क्या कहेंगे बुद्धि पर दिवालियापन नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे. दुनिया के इतिहास में आज तक क्या किसी ने ऐसी मांग की है क्या? जो बच्चे तैयारी कर रहे थे, एग्जाम नहीं दे पाए, उन्हें मुआवजा दो. आप बताएं क्या इन्हें मुआवजा दिया जा सकता है।