बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में थैलेसीमिया एवं हिमोफिलिया विषयों पर कार्यशाला आयोजित गई

झुंझुनूं न्यूज़: राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में हीमोफीलिया, थैलेसीमिया एवं स्वैच्छिक रक्तदान विषय पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया के द्वारा किया गया। डॉ बाजिया ने बताया कि उक्त बिमारियों का समय पर पता लगाने हेतु आवश्यक स्क्रीनिग जरूरी है। हिमोफिलिया हेतू थैरेप्यूटिक एवं प्रोफाईलेक्टिक उपचार की महत्ता बताई।
कार्यशाला में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने थैलेसीमिया के बारे में विस्तृत प्रजेंटेशन दिया। डॉ भाम्बू ने बताया कि थैलेसीमिया एवं हिमोफिलिया के रोगियों हेतु ब्लड एवं आवश्यक फैक्टर बीडीके अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है ।
जयपुर से कार्यशाला में आई ब्लड सेल फिल्ड आफिसर श्रीमती शुभम चतुर्वेदी ने बताया कि हिमोफिलिया एवं थैलेसीमिया के रोगीयों को मेडिकल कॉलेज स्तर पर डिस्बेलिटी सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं।तथा ईस हेतु नजदीकी ईमित्र पर आवेदन कर सकते हैं।
हिमोफिलिया सोसायटी के सदस्य श्री धर्म सिंह एवं श्रीकृषणन ने हिमोफिलिया एवं थैलेसीमिया रोगीयों की समस्याओं से अवगत करवाया गया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राहुल सोनी ने बताया कि बीडीके अस्पताल की टीम द्वारा अधिकाधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करवाने किए जा रहे हैं।तथा अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया रोगीयों को निशुल्क ब्लड चढ़ाया जाता है।
ईस दौरान डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ राजेश डूडी, नावेद अखतर, डॉ जावेद अहमद , नर्सिंग अधिकारी नरेंद्र, श्याम सुंदर,हिमोफिलिया एवं थैलेसीमिया रोगीयों के परिजन आदि उपस्थित रहे।