150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, पत्नी से हुआ था झगड़ा…
ग्रामीणों के अनुसार शराब के नशे में युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा
बुहाना कुहाड़वास गांव में मंगलवार को एक युवक शराब के नशे में 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बाद में पुलिस ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा और शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
कुहाड़वास निवासी विक्रम धानक (35) पुत्र रामचंद्र दोपहर में शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया और हल्ला मचाने लगा। उसे देखकर ग्रामीणों ने सरपंच जय दिवस एवं पुलिस को जानकारी दी। सरपंच पति रमेश भालोठिया ने फोन कर युवक को समझाया, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस को बुलाने पर अड़ा रहा। तब पुलिस ने उसे नीचे उतारा।