Jhunjhunu News Live चाइनीज मांझे से युवक घायल, 18 टांके आए

चाइनीज मांझे से गला कटा,
विश्वनाथ सैनी युवक के गले में आए 18 टांके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ढूंढियाें की ढाणी, नवलगढ़ वार्ड 8 निवासी युवक मांझे से हुआ घायल, कंस्ट्रक्शन से लौटते समय खातियों की ढाणी के पास युवक के साथ हुआ हादसा, मौजूद लोगों ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल, जहां चिकित्सकों ने युवक की गर्दन पर लगाए 18 टांके, सोमवार शाम 5:00 बजे की घटना।
प्रशासन की सुस्ती और नाकामी झलक रही है चाइनीज मांझे को लेकर

धड़ल्ले से बिक रहा है बाजार में चाइनीज मांझा