हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र में छीनाझपटी कर रुपए छीनने के मामले में पुलिस ने बुधवार को 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों युवक नशे के आदी हैं, जो नशा करने के लिए छोटी-मोटी छीनाझपटी करते रहते हैं। पुलिस पूछताछ में युवकों ने नशा करने के लिए पल्लू थानाक्षेत्र निवासी पालाराम से 17 हजार रुपए नकदी छीनने की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने तीनों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
एससी-एसटी सेल सीओ प्रहलाद राय ने बताया कि टाउन थाना टीम सहित तीनों वांच्छित युवकों को टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। तीनों पकड़े गए युवकों की पहचान रोहित (18), हरि सोनी (28) और सचिन (23) के रूप में हुई है। प्रहलाद राय ने बताया कि मामले में एक युवक अभी फरार चल रहा है।
हेरोइन खरीदने के लिए छीने से 17 हजार रुपए