झुंझुनूं/बिसाऊ : 5 वीं क्लास के नाबालिग बच्चे को हॉस्टल वार्डन ने अपने कमरे में बुलाकर की गंदी हरकत, फोन से हुआ खुलासा

प्रतीकात्मक तस्वीर

जिले के बिसाऊ थाना इलाके में हॉस्टल वार्डन द्वारा 5वीं क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के नाबालिग बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच कर रहे झुंझुनूं सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल ने बताया कि बिसाउ थाना इलाके में न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के बगल में ही बच्चों का हॉस्टल बना हुआ है। गुरुवार को हॉस्टल वार्डन सुरेश जाट के नाबालिग बच्चे से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। सीकर के रामगढ़ सेठान निवासी पीड़ित बच्चे के परिजनों ने वार्डन सुरेश जाट के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने भादरा निवासी हॉस्टल वार्डन सुरेश जाट (28) को हिरासत में लिया है। आरोपी हॉस्टल वार्डन सुरेश जाट शादीशुदा बताया जा रहा है। पुलिस ने पोक्सो और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि भादरा निवासी वार्डन सुरेश जाट दीपावली की छुट्टियों के बाद से लगातार बच्चे का यौन शोषण कर रहा था। गुरुवार को वार्डन सुरेश जाट ने बच्चे को अपने कमरे में बुलाया। बच्चे से अश्लील हरकत करने लगा। उसके बाद बच्चे ने रोते हुए मोबाइल पर परिजनों को घटना के बारे में बताया। सीकर में रहने वाले परिजन तुरंत हॉस्टल पहुंचे। बच्चे को साथ लेकर बिसाऊ थाने में वार्डन सुरेश जाट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ पहले भी अश्लील हरकत की गई थी। लेकिन वार्डन के डर से पहले नहीं बताया।

हॉस्टल में ही कई दिनों से कर रहा था यौन शोषण
पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाले बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वार्डन सुरेश जाट पिछले कई दिनों से बच्चे के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बच्चे ने अपने साथ रहने वाले दोस्तों को पूरी घटना के बारे में बताया था। साथी बच्चों ने पीड़ित बच्चे को अपने परिजनों को सूचना देने के लिए कहा तब बच्चे ने हिम्मत करते हुए अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

दीपावली की छुट्टियों में भी गुमसुम था बच्चा
परिजनों ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों में बच्चा जब घर आया था तभी से गुमसुम रह रहा था। परिजनों ने उससे पूछा तो बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया। कल जब परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो मामला दर्ज करवाया। परिजनों के अनुसार बच्चे के साथ लंबे समय से यौन शोषण किया जा रहा था। फिलहाल अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।