ACB की चिड़ावा ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई: राजीविका मिशन की ब्लॉक प्रभारी व सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार
चिड़ावा (झुंझुनू)। भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (ACB) की टीम ने चिड़ावा ब्लॉक में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजीविका मिशन की ब्लॉक प्रभारी रेणुका और उनके सहयोगी धर्मेंद्र को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों से 20 हजार रुपए की नकद रिश्वत बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने एक आशा सहयोगिनी से भुगतान जारी करने के एवज में कुल 25 हजार रुपए की मांग की थी। बताया जा रहा है कि संबंधित महिला का पिछले नौ महीनों से भुगतान अटका हुआ था।

शिकायत की जांच के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही सहयोगी धर्मेंद्र ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली, मौके पर ही उसे दबोच लिया गया। इसके बाद प्रभारी रेणुका को भी हिरासत में लिया गया।
इस कार्रवाई को ACB के DGP गोविंद गुप्ता व ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन तथा DIG राजेश सिंह के सुपरविजन में ACB टीम के शब्बीर खान ने अंजाम दिया। एसीबी टीम ने मौके से रिश्वत राशि बरामद कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
ACB अब पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है कि ब्लॉक स्तर पर रिश्वतखोरी का नेटवर्क और कहां तक फैला हुआ है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और ईमानदार कर्मचारियों को राहत की उम्मीद जगी है।
