RAJSSP Mobile App 2024 | RAJSSP Mobile App Download | RAJSSP Yearly Verification | RAJSSP Mobile App apk | राजस्थान पेंशन वेरफिकेशन | राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यानपन | Rajasthan Yearly Pension Verification | Rajasthan Pension Verification 2024 | Rajasthan Online Pension Verification 2024 | Rajasthan Pension Verification App launch | Rajasthan Pension Verification Kese Kare | Rajasthan Pension Verification Last Date | Rajasthan Old Age Pension Verification 2024 | Rajasthan Widow Pension Verification 2024 | Rajasthan Yearly Pension Verification 2024 | Rajssp Mobile app New registration | New pansion form apply rajssp mobile app
RAJSSP Mobile App 2023 : राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना(social security pension schemes) का लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों के लिए घर बैठे ही वह अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर पाए इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने RAJSSP Mobile App(RAJSSP मोबाइल ऐप) को लांच किया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के लिए अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब RAJSSP मोबाइल ऐप को किसी भी एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके घर बैठे अपना वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्र पर जाने की जरूरत नहीं रह गई है। वे घर बैठे ही राजएसएसपी एप (rajssp app) के माध्यम से खुद अपना सत्यापन कर सकते हैं। दरअसल विभाग को जानकारी मिली थी कि खासकर बुजुर्ग पेंशनर्स को ई-मित्र के जरिए सत्यापन कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
ई-मित्र कियोस्क संचालक अनेक तरह की समस्याएं बताकर उन्हें ट्रेजरी और एसडीएम कार्यालय में संपर्क करने के लिए कह रहे हैं। इससे पेंशनधारी परेशान हैं। विभाग ने इस परेशानी से निजात दिलाते हुए उक्त मोबाइल एप के जरिए पेंशनर्स को घर बैठे ही सत्यापन की सुविधा दी है। इसके लिए पेंशनर्स को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में प्ले स्टोर से राजएसएसपी एप डाउनलोड करना होगा। इधर, वर्ष 2024 में भी सामाजिक पेंशन लेने के लिए वार्षिक सत्यापन करवाने में मात्र 9 दिन शेष रह गए हैं और प्रदेश के 41.09 लाख पेंशनर्स ने अब तक सत्यापन नहीं करवाया है। इनमें झुंझुनूं जिले के 1.25 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। अगर 31 दिसंबर तक सत्यापन नहीं करवाया तो पेंशन बंद हो जाएगी।
RAJSSP Mobile App के उद्देश्य
•RAJSSP App का मुख्य उद्देश पेंशनरों को आसानी से सत्यापन के लिए प्रेरित करना है।
•Rajssp एप की मदद से वृद्धजन, दिव्यांगजन, एकल नारी एवं कृषकों को घर बैठे वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए सुविधा प्रदान करना है।
•सभी पेंशनरों को नियमानुसार पेंशन प्रदान करने के उद्देश से इस योजना की शुरुआत की गई है।
Pension Satyapan Self And Emitra
पेंशन सत्यापन के दो तरीके हैं, पहला तरीका जिसमें घर बैठे ही पेंशनर की सत्यापन मोबाइल में फोटो लेकर यानी चेहरा स्कैन करके की जा सकती है जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है, वहीं दूसरा तरीका जिसमें नजदीकी ईमित्र पर जाकर फिंगर लगाकर यह पेंशन सत्यापन करवाया जा सकता है जिसके लिए जरूरी मापदंड और प्रक्रिया नीचे बताई गई है
RAJSSP App Apk Download प्रक्रिया
• सबसे पहले आपको एंड्रॉयड मोबाइल पर प्ले स्टोर में जाना होगा।
• प्ले स्टोर में RAJSSP APP सर्च करके उसे इंस्टॉल करना होगा
• RAJSSP के साथ साथ आपको प्ले स्टोर से FACE RD App को भी इंस्टॉल करना होगा, इंस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइल पर एप का Icon नही दिखाई देगा, परंतु आवश्यकतानुसार अपना कार्य करता रहेगा।
पेंशन का भौतिक सत्यापन कैसे करें
दोनो एप इंस्टॉल करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए तथ्यों का पालन करना होगा।
•पेंशनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन का कार्य करने के लिए आपको RAJSSP App को open करना होगा एवं वार्षिक सत्यापन के icon पर क्लिक करना होगा।
•वार्षिक सत्यापन हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा एवं OTP प्राप्त करना होगा।
•OTP भरने के पश्चात आपको Get Details पर क्लिक करना होगा।
•अब आपको वार्षिक सत्यापन करने के लिए आवेदन क्रमांक (PPO Number) अंकित करना होगा एवं विवरण देखें पर क्लिक करना होगा।
•पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध पेंशनर का डाटा मोबाइल की स्कीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
•अब वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के लिए पेंशनर को Face Capture पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको अपना फेस कैप्चर करना होगा।
•ध्यान रहे फेस कैप्चर के दौरान आपको अपनी आंखें झपकनी होगी, उसके बाद फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जायेगा और अपने आप बंद हो जायेगा।
•अब आपको पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और अंत में सत्यपित बटन पर क्लिक करना होगा।
• अंत में मोबाइल स्क्रीन पर सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है, लिखा आएगा।
Emitra Pension Satyapan
नजदीकी ईमित्र पर जाकर यह पेंशन सत्यापन करवा सकते हैं, वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन सभी ईमित्र धारकों के पास शुरू हो चुका है, आधार में जन आधार पर लिंक मोबाइल लेकर अपने नजदीकी ईमित्र दुकान पर जाएं, पेंशन का पीपीओ नंबर भी साथ लेकर जाएं, पीपीओ नंबर दर्ज करके पेंशनर की पहचान की जाएगी, उसके बाद फिंगर या चेहरे की पहचान करके पेंशनर का सत्यापन कर दिया जाएगा