Khadya Suraksha Yojana | खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल | Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2024 | NFSA Application Form pdf download | KHADAY SURAKSHA ME NAME KESE JUDWAYE | FAMILY ADD RAJASTAHN NFSA | Khadya Suraksha Yojana portal start | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने की प्रोसेस,खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाए,राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना,खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने की प्रोसेस क्या है
राजस्थान सरकार द्वारा NFSA पोर्टल को जल्द ही शुरू किया जाएगा। यदि आप भी खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जुड़वाना चाहते है तो अब आप भी राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के NFSA (National Food Security Portal) पोर्टल पर जाकर इसमे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी सहायक केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।
खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में नए नाम कब तक जुड़ना शुरू होंगे एवं आप किस प्रकार अपने नाम को खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में जुड़ सकते हैं बीते कुछ 2 वर्षों से सरकार के द्वारा यह प्रक्रिया बंद कर रखी है
अर्थात कोई भी व्यक्ति अपने खाद्य सुरक्षा वाले राशन कार्ड में नया नाम नहीं जोड़ पा रहा है लेकिन अब सरकार के द्वारा इस प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा जिससे राशन कार्ड में नए नाम जोड़े जा सकेंगे तो आईए जानते हैं कि यह प्रक्रिया कब तक शुरू होगी एवं आप कब तक अपने नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं
क्या है खाद्य सुरक्षा योजना
राजस्थान सरकार द्वारा गरीबों, आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा बीपीएल परिवारों को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान की शुरुआत की गई है। Khadya Suraksha Yojana Rajasthan के माध्यम से गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा 2 रूपए प्रति किलो गेहूं तथा प्रत्येक सदस्य को 5 रुपए किलो गेहूं देने का प्रावधान है। साथ ही इसके अलावा भारत सरकार द्वारा परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेहूं निशुल्क दिए जा रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा योजना लेटेस्ट अपडेट–
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान सरकार के द्वारा अब ई केवाईसी जरूरी कर दी है अगर कोई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना में ई केवाईसी नहीं करवाता है तो उसका राशन बंद कर दिया जाता है अर्थात सरकार के द्वारा उसे व्यक्ति का नाम खाद्य सुरक्षा योजना से सदा के लिए हटा दिया जाता है या फिर आपको राशन मिलता है और आप किसी महीने में राशन नहीं लेते हैं तो इसके बाद भी सरकार आपका नाम को खाद्य सुरक्षा योजना से हटा सकती हैं तो आईए जानते हैं कि कि राशन कार्ड में ई केवाईसी कैसे करवा सकते हैं
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में ई केवाईसी कैसे करें
खाद्य सुरक्षा योजना में ई केवाईसी करने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाना होगा जहां पर आपका आधार कार्ड नंबर एवं अंगूठे की मदद से खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में आपकी ईकेवाईसी कंप्लीट कर दी जाएगी अगर आप ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपके राशन को बंद किया जा सकता है
खाद्य सुरक्षा योजना में नया नाम कैसे जोड़े
खाद्य सुरक्षा योजना में नया नाम जोड़ने के लिए आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जा सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों को देखकर इस योजना में नया नाम जुड़वाया जा सकता है हालांकि राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में वर्तमान में लोगों के नए नाम जुड़ना बंद है लेकिन जल्द ही सरकार के द्वारा यह पोर्टल चालू कर दिया जाएगा। आप सभी को बता दू की फिल्हाल बारा जिले के सहरिया और कोठडी जाति वालो के लिए ही ये पोर्टल शुरू किया गया है। जिसमे सिर्फ इन्ही का नाम जुड़ेगा
Khadya Suraksha Portal सभी जिलों के लिए कब चालु होगा?
खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े प्राप्त परिवार के लिए बड़ी अपडेट आ गई है सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू कर दिया है।
ये पोर्टल सरकार की तरफ से शुरू किया है जिसमे नए नाम 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक जोड़े जाएंगे। नए नाम जोड़ने के लिए आपको ई मित्र से आवेदन करना होगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश की 4 करोड़ 46 लाख की सीलिंग के विरुद्ध करीब 4 करोड़ 35 लाख व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर शेष रिक्त स्थानों पर शीघ्र ही पात्र व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 23 हजार 172 सहरिया जनजाति के लाभार्थियों एवं 1 लाख 66 हजार सामाजिक सुरक्षाधारी विशेष योग्यजन को मिलाकर लगभग 2 लाख लाभार्थियों का नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ने का काम प्रक्रियाधीन है।
इसके अतिरिक्त जनाधार कार्ड से केवाईसी के बाद 1.5 लाख नाम और जोड़े जाएंगे जिनमें विशेषयोग्यजन भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस समय खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए 13 लाख 90 हजार आवेदन लम्बित है, जिनमें से अधिकतम सीमा को ध्यान में रखते हुए लगभग 7 लाख को शीघ्र ही योजना में जोड़ने का काम किया
खाद्य सुरक्षा में अन्य नाम कब जोड़े जायेंगे
खाद्य सुरक्षा में नए नाम जोड़ने को लेकर सभी ग्रुप में खबर आई की पोर्टल चालू हो गया है लेकिन जिला रसद अधिकारी से बातचीत में सामने आया कि इसकी आधिकारिक कोई भी अपडेट नही आई।
राशनकार्ड पोर्टल पर अपडेशन का कार्य चल रहा है जिसकी तकनीकी त्रुटि के कारण से NFSA राशनकार्ड होल्डर के भी Add Member का ऑप्शन आ रहा है परन्तु जब आप उसमें डिटेल्स भरके मेम्बर को सेव करोगे तो आपको एरर 0 दिखाई देगा तथा अभी तक विभाग की तरफ से भी NFSA राशनकार्ड होल्डर में नये सदस्य जोड़ने हेतु कोई भी सूचना भी प्राप्त नही हुई है।
राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन आते ही जल्द ही आपको सूचित कर दिया जाएगा
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे कौनसे परिवार लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगे
• राजस्थान के निवासी कोई भी व्यक्ति करदाता है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
• 1 लाख रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
• जिस व्यक्ति के परिवार मे चार पहिया का वाहन है।
• सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति।
• जिनके पास 200 वर्ग फिट या इससे ज्यादा जमीन मे पक्का मकान बना हुआ है।
• ऐसा कोई व्यक्ति जो कोरपोरेट कंपनी मे कार्य कर रहा है। उसका परिवार पात्र नहीं होगा।
• ऐसा कोई कृषक जिसके पास सीमांत कृषक के लिए जो भूमि निर्धारित की गई है। उससे अधिक जमीन है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आवेदनकर्ता का आधार कार्ड( सभी फैमिली मेंबर)
•जन आधार कार्ड
•राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
वोटर आइडी कार्ड
•नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
•आय प्रमाण पत्र
•जिस केटेगरी से फॉर्म भरना चाहते हो उसका प्रमाणपत्र
•साथ मे ये भी ये भी बताना होगा कि आप वास्तव में खाद्य सुरक्षा में राशन पाने के हकदार है।
खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें?
• खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
• जन उपयोगी सूचनाओं में राशन कार्ड पर क्लिक करें।
• अब पुनः प्रयास राशन कार्ड वितरण की विवरण देखें।
•अब अपना नाम, जिला, क्षेत्र का प्रकार, ब्लॉक, पंचायत, गांव इत्यादि लिखकर खोजें।
•अब खाद्य सुरक्षा की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
• अब आप अपने नाम के सामने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का विवरण देख सकते हैं।