Viral Video पाकिस्तान की युवती को चूरू के युवक से हुआ प्यार : रहमान के प्यार में पाकिस्तान से चूरू आई 25 वर्षीय युवती Churu News | Jhunjhunu News

Mehveesh and Rehman Love story सीमा हैदर के बाद अब पाकिस्तान से आई ये गर्लफ्रेंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan News सीमा हैदर के बाद एक बार फिर प्यार को पाने के लिए एक युवती भारत आई है। इस बार मामला राजस्थान का है। जहां पर पाकिस्तान की गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के लिए आई है। प्यार के पाने के लिए आने वाली महिला की आखिर सच्चाई क्या है। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। पाकिस्तान की प्रेमिका की सूचना मिलने के बाद इंटेलीजेंस व अन्य गुप्तचर एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है और युवती के संबंध में जांच कर रही है।

Churu News : पाकिस्तान की मेहविश ने चूरू के रहमान से की शादी, 2 बच्चों का पिता है रहमान, पिथिसर गांव का रहने वाला है रहमान, इस्लामाबाद की 25 वर्षीय मेहविश भी 2 बच्चों की मां,

रहमान व मेहविश की इमो पर हुई थी जान पहचान, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों का 2022 में किया निकाह, रहमान के परिजन अटारी बॉर्डर से मेहविश को लेकर पहुंचे चूरू, रतननगर पुलिस मेहविश से कर रही पूछताछ, दस्तावेजों की जांच सहित पूछताछ में जुटी पुलिस, पुलिस ने रहमान के परिजनों को नियमित सूचना देने की दी हिदायत

बाघा बॉर्डर पहुंचे ससुराल के लोग


महविश ने बताया कि वह इस्लामाबाद से 25 जुलाई की शाम 7 बजे अपने परिवार के साथ रवाना हुई थी. परिवार के लोग उसे बाघा बॉर्डर पर अकेला छोड़कर चले गए. वहां पाकिस्तान सेना और भारतीय सेना ने उसके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. मेहविश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. सरहद पर खड़े ससुराल के लोग उसे निजी वाहन से लेकर रवाना हुए. फिर एक रात सरदारशहर में रुककर उसे गांव पिथिसर ले आये.

एसएचओ ने की गहनता से पूछताछ


ससुराल के लोग जब महविश को रतननगर थाने लेकर आए तब थानाधिकारी जयप्रकाश ने उससे गहनता से पूछताछ की. उसके पासपोर्ट और वीजा आदि दस्तावेजों की जांच की. पासपोर्ट में लगी फोटो देखकर थानाधिकारी ने कहा कि क्या यह फोटो तुम्हारी है. इस पर महविश ने जवाब दिया पाकिस्तान की सरकार झूठ नहीं बोलती यह फोटो मेरी है. उसने अपना मास्क उतारकर चेहरा दिखाया.