Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कपड़ों की दुकान पर चेंजिंग रूम की जगह दुकानदार के सामने ही ड्रेस चेंज करके ट्राई कर रही है। यह वीडियो जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। फिलहाल यह पता नहीं लग सका है कि यह वीडियो कहां का है और ये किसने बनाया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल्ली के पालिका बाजार का बताया जा रहा है.
दिल्ली के पालिका बाजार मे कपडे की दुकान पर..
#INSTA वाली लड़कियों के मुजरे के बाद अब एक नया वीडियो.. हर कपडे की दुकान पर चेंजिंग रूम उपलब्ध है मगर यहाँ इस लड़की ने हदे ही पर कर दी। वीडियो में एक महिला को कपड़े की दुकान पर कपड़े बदलते हुए दिखाया गया है। लेकिन निजी चेंजिंग रूम में नहीं.. दुकान में सार्वजनिक रूप से, वह भी दुकानदार द्वारा उसके शॉर्ट्स उतारने और दूसरे कपड़े पहनने से पहले। संभवत: वीडियो भी खुद बनवाई या किसी ने बनाई.. यह वीडियो अब वायरल है।
कहां का है वीडियो ?
बहरहाल यह वीडियो फेक हो या किसी ने चोरी से इसे बनाया है, लोग इसे शर्मसार करने वाला वीडियो बता रहे हैं। अभी तक ये भी नहीं पता कि यह वीडियो कहा का है। हालांकि ज़्यादातर ट्वीट में दावा किया गया है कि वीडियो दिल्ली के पालिका बाजार का है, लेकिन कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह गोवा की एक कपड़े की दुकान का है। हम वीडियो के स्थान के बारे में दावों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
वीडियो किसी ने बनाया है या फिर लड़की ने खुद ही बनावाया है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, वो हैरान हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस हरकत की खूब आलोचना करते नजर आ रहे हैं। कई लोग लड़की की इस हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि आजकल के रील कल्चर भारत की संस्कृति को बर्बाद कर दिया है।