डीएसपी की ड्रेस के साथ एक युवक गिरफ्तार
युवक के पास से बिना नंबर की बाइक भी जब्त, बैग में थी तीन स्टार लगी डीएसपी की वर्दी, पुलिस ने बाकरा के निशांत को किया गिरफ्तार
बाइक पर भी आगे पीछे लगा रखे थे पुलिस के स्टीकर, बस स्टैंड के पास खड़े युवक को किया गिरफ्तार, ड्रेस को लेकर की जा रही है युवक से पूछताछ
गश्त कर रहे कोतवाली के हैडकांस्टेबल धर्मपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह गर्ल फ्रेंड पर इंप्रेशन जमाने के लिए आया था। उसे कोतवाली थाने लाया गया।