Headlines

LPG Price Hike: फेस्टिव सीजन में महंगाई का तगड़ा झटका, 209 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

LPG Gas Cylinders Price Rise : अक्टूबर महीने में नवरात्र, दशहरा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं और इन पर्वों से पहले ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद दिल्ली में ये 1,731.50 रुपये का हो गया है.

सितंबर में 157 रुपये की मिली थी राहत
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर में तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कटौती की थी. मार्च के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ये पहला बड़ा इजाफा है. इसके पहले 1 मार्च, 2023 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये का इजाफा किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के 1 अक्टूबर के रेट

दिल्ली में यह 1522.50 रुपये के बजाय 1731.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1636 रुपये की जगह 1839.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये थी और अब 1684 रुपये हो गई है। जबकि, चेन्नई में इसकी कीमत 1898 रुपये हो गई है।

बता दें 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली। दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं

ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें एलपीजी गैस लेटेस्ट प्राइस


अगर आपको अपने शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर लेटेस्ट प्राइस चेक करने हैं तो आप सरकारी ऑयल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। आप इस लिंक पर https://iocl. com/products/indanegas.asp क्लिक करके भी एलपीजी गैस सिलेंडर लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर लेटेस्ट प्राइस जारी की जाती है।

बुकिंग का नंबर: LPG Gas Cylinder Price Today


आप अपने LPG Gas की बुकिंग सिर्फ एक मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं। Indian Oil की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है– आपका नया इंडेन एलपीजी कनेक्शन केवल एक मिस्ड कॉल दूर है। आप 8454955555 डायल करें और अपने दरवाजे पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करें। मौजूद इंडेन ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर से हमें मिस कॉल देकर भी रिफील बुक कर सकते हैं।