सदर थाने का एएसआई इम्तियाज खान 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप
मुकदमे में एफआर लगाने के एवरेज में मांगी रिश्वत: एक लाख रूपए की की मांग।
सीकर में सहायक उप निरीक्षक पुलिस 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
जयपुर : ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए इन्तयाज खान, सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का भय दिखाकर इन्तयाज खान, सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री रविन्द्र सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये इन्तयाज खान पुत्र श्री उम्मेद खां निवासी डूण्डलोद पुलिस थाना मुकन्दगढ़ जिला झुन्झुनू हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
भ्रष्टाचार की जानकारी कहां दें
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।